पुलिस ने चलाया अभियान,वारंटियों के विरुद्ध की गई कार्यवाई में 04वारंटी गिरफ्तार
देहरादून। उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा वारंटीओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नेहरू कॉलोनी के द्वारा थाना-चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए वारंटीयो/वांछितों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ/आदेशित किया गया।
उक्त क्रम में गठित टीम के द्वारा दिनांक 6दिसंबर 2021 को दोमहिला वारंटी व दो पुरुष 1- अफरोज उर्फ गुड्डू पत्नी नियाज मोहम्मद निवासी हरीपुर नवादा थाना नेहरू कॉलोनी 2 -खुर्शीदा पत्नी मोहम्मद हुसैन निवासी हरीपुर नवादा थाना नेहरू कॉलोनी 3 -मोहम्मद हुसैन पुत्र बूटा सिंह निवासी हरीपुर नवादा थाना नेहरू कॉलोनी 4-जान मोहम्मद पुत्र बच्चा निवासी हरीपुर नवादा थाना नेहरू कॉलोनी को धारा 147 ,148 149 ,452, 506, 427 आईपीसी माननीय न्यायालय के द्वारा जारी वारंट के तहत गिरफ्तार किया गया जिनको समय से माने न्यायालय प्रस्तुत किया जाएगा पुलिस टीम
1 उप निरीक्षक चिंतामणि मैंठानी
2 कानि0 सुपर दास
3 कानि0 हेमवती नन्दन
4 महिला कांस्टेबल अमृता
More Stories
1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे
मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल
Street Crime की घटना का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा