राजाजी नेशनल पार्क की सीमा में बने चामुण्डा मन्दिर को खोले जाने को महंत शुभम गिरी ने मुख्येमंत्री को भेजा
हरिद्वार । समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महंत शुभम गिरी ने बिल्केश्वर मंदिर से 3 किलोमीटर दूरी पर मेरु पर्वत सुनार कोठी के पास मां चामुंडा मंदिर को खोलने की मांग की । साथ में उन्होंने कहा कि शरद नवरात्रि गुप्त नवरात्रि चैत्र नवरात्रि में मां चामुंडा देवी मंदिर खोला जाना चाहिए क्योंकि ललतारा पुल का नाम मां ललिता देवी के नाम से पड़ा है । यह मंदिर काफी पुराणिक समय से स्थापित है लेकिन 2006 से इस मंदिर को वन विभाग ने राजाजी नेशनल पार्क की सीमा के में आने के अन्दर आने के चलते बंद कर दिया गया था । इसके बाद इस मंदिर को पिछले 12 वर्षों से खुलवाने के लिए मां चामुंडा देवी उत्थान समिति काफी संघर्ष कर रही है लेकिन आज तक उसका कोई जवाब नहीं मिला सका ।
समिति द्वारा कई बार धरना भी दिया उसके बावजूद मंदिर को खले जाने के लिए विभाग की और से कोई पहल नही की गई आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई हें । महंत शुभम गिरी ने कहा की वन विभाग एक शुल्क निर्धारित करे कोई व्यवस्था बनाये जिससे श्रद्धालु माँ चामुण्डा देवी के दर्शन को जा सके और चामुंडा देवी मंदिर का संचालन सुचारू रूप से हो सके । इसके लिए संचालन करने की अनुमति वन विभाग के द्वारा अस्भी मनको के अनुरूप दी जाये ।
उन्होंने कहा की मंदिर को खोलना चाहिए क्योंकि मंदिर बहुत प्राचीन है लेकिन इसके लिए वे वन विभाग के अधिकारियों से वन मंत्री से मुख्यमंत्री से और साथ में उच्चतम न्यायालय में जाकर इस मंदिर को खोले जाने के लिए अपनी ओर से भरपूर प्रयास करेंगे ।
इन सभी विषयों को लेकर आज चामुंडा देवी उत्थान समिति के सदस्यों से औपचारिक भेंटवार्ता की गई जो काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं । उनको आश्वासन दिया और कहा कि उनके पास जो लिखित कागज है उन के बलबूते पर चामुंडा देवी संघर्ष समिति उत्थान समिति के साथ तन और मन से खड़े हैं । और उनके साथ इस विषय में वे मुख्यमंत्री के पास भी मिलने जाएंगे ,मुख्यमंत्री और वन मंत्री को ज्ञापन भेजेंगे और चामुंडा देवी मंदिर को खोलने की मांग करेंगे । जिसके लिए उसके लिखित पप्रमाणों को उनके सामने प्रस्तुत करेंगे, । मां चामुंडा देवी के पूर्व संचालक ब्रह्मलीन स्वामी निजानंद सरस्वती के परम शिष्य चामुंडा मंदिर उत्थान समिति के सदस्य का महंत नंद गिरी के साथ में सभी धार्मिक संगठनों को एकजुट कर इस मंदिर को खोलने की मांग की आवाज को उठाने का काम करेंग ।
More Stories
अभियुक्तों के कब्जे से 47 ग्राम अवैध स्मैक तथा 118 ग्राम अवैध चरस हुयी बरामद
थाना काठगोदाम नैनीताल में दर्ज एनडीपीएस मुकदमें में 11 साल बाद नेपाल बार्डर से 50 हजार के ईनामी ड्रग तस्कर को धर लाई उत्तराखण्ड एसटीएफ
भिक्षावृत्ति के अंधकार से शिक्षा की रोशनी की ओर जिलाधिकारी का अभिनव प्रयास