January 9, 2025

Pradhan Express

News Portal

थाना श्यामपुर क्षेत्र कांगड़ी में देर रात हरिद्वार आ रही बस पलटने से हुआ हादसा, कई घायल

थाना श्यामपुर क्षेत्र कांगड़ी में देर रात हरिद्वार आ रही बस पलटने से हुआ हादसा, कई घायल

खबर थाना श्यामपुर से है जहां आज दिनांक 15 दिसंबर दिन बुधवार कि बीती देर रात मुरादाबाद डिपो की हरिद्वार आ रही बस के पलट जाने से हादसा हो गया जिसमें कई लोग घायल होने की सूचना मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना श्यामपुर के क्षेत्र कांगड़ी के पास मुरादाबाद डिपो की बस संख्या यूपी 22610 दो तथा एक क्रेन सड़क के किनारे खाई में पलटने की सूचना थाना श्यामपुर पुलिस को मिली जिसके चलते घटनास्थल पर पहुंच गई और बस में सवार सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला। थाना श्यामपुर पुलिस के अनुसार एंबुलेंस 108 की मदद से बस हादसे में मामूली घायलों को घटनास्थल पर ही उपचार दे दिया गया व 6 यात्रियों को जिन्हें ज्यादा चोट आई थी 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया।

बस के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार बताए जा रहे हैं। दुर्घटना में घायल होने वाले यात्रियों में ममता सिंह निवासी गोपालगंज बिहार उम्र 58 वर्ष, रंजीता कुमारी पत्नी दीपक निवासी लाल मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष, भगवती देवी पत्नी महत्तम सिंह निवासी गोपालगंज बिहार उम्र 54 वर्ष, दीपक पुत्र रणवीर सिंह निवासी मुरारी गांव बदायूं उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष, जाहिद पुत्र खलील अहमद निवासी सरदार नगर मुरादाबाद उम्र 35 वर्ष, वह बॉबी पुत्र नवादा मुरादाबाद उम्र 40 वर्ष को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। फिलहाल दुर्घटना में कोई जनहानि होने की सूचना नहीं मिली है।

news