January 9, 2025

Pradhan Express

News Portal

ट्रैक्टर में तेल डलवाने जा रहे व्यक्ति की चार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या

लक्सर। कोतवाली क्षेत्र की चौकी रायसी के अंतर्गत गांव कुड़ी भगवानपुर में दो बाईकों पर सवार चार बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी,घायल को अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

‘प्राप्त जानकारी के अनुसार बालावाली गांव निवासी 40 वर्षीय ऋषि पाल अपने ट्रैक्टर में डीजल भरवाने के लिए कुड़ी भगवानपुर स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहा था, उस वक्त दो बाइक पर सवार चार व्यक्तियों ने उस पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए।पीछे से आ रहे ऋषि पाल के भतीजे अमित ने वारदात को अंजाम देकर भाग रहे लोगों को पहचान लिया है इस बीच घटनास्थल पर परिजन व अन्य लोग की भीड़ एकत्र हो गई।
ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लगता है कि हत्यारों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए थे।लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लेते हुए लापरवाही बरती जिसका नतीजा है कि आज एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि कुड़ी भगवानपुर के रहने वाले ऋषि पाल को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने गोली मार दी जिस की मौके पर ही मौत हो गई,शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टर में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।मामले में कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

news