January 9, 2025

Pradhan Express

News Portal

डीजीपी अशोक कुमार ने जन संवाद के जरिए जनता की सुनी समस्याएं,पुलिस को दिए निर्देश

 

लक्सर। उत्तराखंड प्रदेश पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने हरिद्वार रोड स्थित युवराज पैलेस में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये नागरिकों से”जन संवाद” किया।
‘युवराज पैलेस में पहुंचे जिले के विभिन्न कस्बों से आए लोगों ने बढ़ते क्राइम, अवैध नशे की समस्या, पुलिस चौकी स्थापना व पुलिस चौकी की जगह थाना बनाए जाने आदि की मांगे रखी। जिनका पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मौके पर ही समाधान करते हुए पुलिस प्रणाली को भी सुधारने के साथ रिक्त पड़े पदों पर शीघ्र भर्ती किए जाने की बात करते हुए कहा कि जन संवाद के जरिए जनता के सुझाव और विचारों पर आगे भी इसी प्रकार कार्यक्रम किए जायेंगे।

इस अवसर पर प्रधान रायपुर थाना भगवानपुर ने पुलिस चौकी की डिमांड रखी और बताया कि क्षेत्र के नागरिकों ने नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाते हुए स्मैक तस्करों को पकड़वा कर अब क्षेत्र से काफी हद तक नशे के कारोबार पर प्रतिबंध लगाया है।उन्होंने रविवार छुट्टी के दिन बाहरी व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन का कार्य भी कराए जाने की मांग की क्योंकि इस दिन सभी कर्मचारी अपने प्रतिष्ठानों में उपस्थित रहते हैं।जिसे डीजीपी ने मानते हुए चौकी की स्थापना के साथ ही पुलिस सत्यापन कराए जाने की स्वीकृति दी।भूरनी मोड़ पर डिग्री कॉलेज के निकट भी चौकी निर्माण की मांग को उन्होंने जांच कर पूरा करने की स्वीकृति दी।

कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी की मेन बाजार स्थित चौकी के स्थानांतरण पर भी उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही, चौधरी कीरत सिंह ने बलावाली के निकट जातीय संघर्ष में एक व्यक्ति की मृत्यु पर गिरफ्तारी न किए जाने के साथ ही किसी बड़े पुलिस अधिकारी के न पहुंचने की बात उठाई,इस पर अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों को तुरंत अपराधियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किए जाने के साथ ही उनके घरों पर कुर्की के आदेश जारी करने की बात कही और पुलिस अधिकारियों को शीघ्र ही घटनास्थल पर जाने के साथ उचित जांच किये जाने की मांग की है।

भूरनी गांव निवासी एक महिला सैय्यदा पत्नी नसीम ने जिसके 5 बच्चे हैं,ने डीजीपी को बताया कि उसका पति उसके साथ नहीं रहता और उसके ससुर ने कुछ जमीन उसके नाम कर दी ताकि वह बच्चों का लालन-पालन कर सकें। लेकिन अब उसका पति उस जमीन को बेचना चाहता है, वह चाहती है कि उसका पति जमीन ना बेच सकें।डीजीपी ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट को महिला की उक्त जमीन किसी भी कीमत पर नहीं बिकने देने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अन्य व्यक्तियों द्वारा भी अनेक समस्याएं रखी जिन पर डीजीपी अशोक कुमार ने तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए चाहे वह नशें से संबंधित हो या ओवर लोडिंग,अवैध कब्जे या मेडिकल स्टोरों पर नशे की गोली व इंजेक्शन बिकने की बात हो सब पर कार्यवाही के निर्देश जारी किए।

इस “जन संवाद कार्यक्रम” का संचालन इंस्पेक्टर अमर चन्द शर्मा के द्वारा बखूबी किया गया,संचालन के दौरान उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार के जीवन परिचय पर भी प्रकाश डाला और डीजीपी अशोक कुमार द्वारा लिखी पुस्तक “खाकी में इन्सान” के बारे में आमजन को बताया अपने संवाद के दौरान अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस पब्लिक सेवा के लिए है उन्होंने ड्रग्स और साइबर क्राइम को लेकर लोगों को सजग भी किया एवं कुछ हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी लोगों को विस्तार से बताया।

“जन संवाद” में क्षेत्रीय विधायक संजय गुप्ता, खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अम्बरीष गर्ग ने भी अपने विचार रखे। विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने कलसिया हत्याकांड में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया कार्यक्रम में माइक की व्यवस्था उपनिरीक्षक एकता ममगई व यशवीर सिंह नेगी ने संभाली।
‘डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि वे पुलिस वेलफेयर को लेकर चिंतित हैं वे पुलिस को जिम्मेदार,जवाबदेह, स्मार्ट और मॉर्डन देखना चाहते हैं पुलिस में लापरवाही वअनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेंगे।उन्होंने कहा पब्लिक की डिमांड पर वह मोहल्ला कमेटियों के गठन की शुरूआत करेंगे यह भी प्रयास करेंगे कि प्रत्येक थाना एक गांव गोद लेकर उसकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करे।

जनसंवाद में मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के अलावा डीआईजी करन सिंह नग्याल, एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल, आईपीएस ट्रेनी रेखा यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर बहादुर सिंह चौहान, पंकज गैरोला, विवेक कुमार, योगेन्द्र सिंह चौहान, ट्रैफिक एसपी मनोज कत्याल, इंस्पेक्टर अमर चन्द शर्मा, यशपाल बिष्ट, प्रमेंद्र सिंह बिष्ट,उपनिरीक्षक मनोज ममगई,अंकुर शर्मा,प्रेम प्रकाश शाह,नवीन चौहान, अभिनव शर्मा, विनय मोहन द्विवेदी,एकता ममगई, यशवीर सिंह नेगी,जहाँगीर अली आदि पुलिस कर्मियों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

news