January 9, 2025

Pradhan Express

News Portal

मंगलौर पहुंची भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

*मंगलौर पहुंची भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

मंगलौर। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भाजपा के साथ आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड सिसायत में अपने पांव जमाने मे लगी हुई है। सत्ता में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने के लिए सभी दल की पार्टियां जनता के बीच पहुंच कर रैली निकाल रही है। ओर मुद्दों के साथ चुनावी अखाड़े को मजबूत कर रही है। भाजपा दिग्गज नेताओं के साथ हरिद्वार क्षेत्र में रैली निकाल कर जनता के बीच पहुंच रही है। भाजपा की विजय संकल्प यात्रा सोमवार को मंगलौर पहुंची जहां पर जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया , विजय संकल्प यात्रा मंगलौर से चलकर गुरुकुल नारसन पहुंची।।

जन सम्पर्क यात्रा में केंद्रीय मंत्री सहित कई भाजप के वरिष्ठ नेता वजूद रहे। यात्रा में मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया तो वहीं विपक्ष पर जमकर हमला बोला साथ ही यात्रा में मौजूद उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने धामी सरकार की विकास की योजनाओं से लोगो को अवगत कराया साथ ही उन्होंने धामी सरकार द्वारा पांचवे धाम सैन्य धाम की तारीफ की , और इसी के साथ भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।

news