कांग्रेसी नेता ने भाजपा की यात्रा पर किया प्रहार,बोले- जनता को बरगलाने का कर रहे काम
रुड़की। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में आमजन के बीच पहुंच विभिन्न यात्राएँ निकाली जा रही हैं और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं वही इन यात्राओं पर प्रदेश कांग्रेस आउटरीच कमेटी के सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रोफेसर देवेंद्र प्रताप सैनी ने कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा द्वारा पहले जनआशीर्वाद यात्रा निकाली गई थी उसके बाद शहीद सम्मान यात्रा और अब विजय संकल्प यात्रा निकाली जा रही है जिन से कांग्रेस को कोई एतराज नहीं है लेकिन इन सभी यात्राओं में भाजपा के द्वारा कराया गया कोई भी विकास नहीं दिखाई दे रहा है।
भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम कर रही है। उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की सरकार है लेकिन जिस विकास के नाम पर यात्रा निकाली जा रही है वो विकास जनता को कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसीलिए कांग्रेस के द्वारा परिवर्तन यात्रा निकाली गई थी ताकि जनता को सच का आइना दिखाया जा सके और आने वाले समय में परिवर्तन कर प्रदेश में विकास लाया जा सके।
More Stories
आपरेटरों की तैनाती से आधार सेन्टरो में जनमानस की समस्याओं का होगा सटीक निराकरण
मुख्यमंत्री धामी ने बरेली में किया 29 वें उत्तरायणी मेले का शुभारंभ
अभियुक्तों के कब्जे से 47 ग्राम अवैध स्मैक तथा 118 ग्राम अवैध चरस हुयी बरामद