January 9, 2025

Pradhan Express

News Portal

प्रशासन गांव की ओर’,बेहट तहसीलदार ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

प्रशासन गांव की ओर’,बेहट तहसीलदार ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

 

 

सहारनपुर। बेहट तहसील के गांव उसंड के प्राइमरी स्कूल में “प्रशासन गाँव की ओर’अभियान के तहत बेहट तहसीलदार अमित कुमार ने ग्रामीणों को सरकारी योजना से अवगत कराते हुए गांव के लोगो की समस्याओं को सुनकर समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया व एक शिकायत करता द्वारा उसंड व पठानपुरा मार्ग पर अतिक्रमण कर लगाया गया।

धर्म कांटा की समस्या से अवगत कराने पर तहसीलदार अमित कुमार ने मौके पर जांच करते हुए लेखपाल एजाज अहमद को निराकरण के आदेश दिए,”प्रशासन गांव की ओर’ प्रोग्राम के तहत ग्रामीणो की समस्या का मोके पर समाधान करने की इस पहल की ग्रामीणों ने प्रशंसा की,ग्रामीणों की मुख्यतः समस्या सड़क किनारे गंदगी व नालियो के दूषित पानी व खेतो पर जाने वाली चकरोड को लेकर रही,इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशपाल काम्बोज,रमेश काम्बोज,अनिल काम्बोज(प्रधान प्रतिनिधि),विजय सिंह काम्बोज (सभापति,)अमन काम्बोज, सचिन शर्मा,श्यामसुंदर गुप्ता, पूनम गुप्ता,नाथीराम,राखी देवी,रामभरोसे गुप्ता,प्रदीप पेगवाल,नरेश काम्बोज,सोराज काम्बोज,आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

news