December 24, 2024

Pradhan Express

News Portal

नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी युवक के खिलाफ थाना पथरी में हुआ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज

नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी युवक के खिलाफ थाना पथरी में हुआ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार / नाबालिग किशोरी से दुष्कर्मके आरोप में युवक के खिलाफ थाना पथरी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।

पुलिस के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया उनकी बेटी अपनी बहन के घर फेरूपुर गई थी। रात में किशोरी घर लापता हो गई जिसके बाद तलाश शुरू कर दी गई। किशोरी को मल्होत्रा फार्म हाउस फेरूपुर से बरामद किया गया। किशोरी से पूछताछ पर पता चला कि मनोज कुमार पुत्र स्व: अनिल कुमार निवासी बादशाहपुर हाल निवासी मल्होत्रा फ्रॉम फेरुपुर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जहां आरोपी युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।

साथ ही जान से मारने की धमकी दी। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया किशोरी के बयान दर्ज कराए जा रहे है। मामले में जांच कर कार्येवाही की जायेगी।फिलहाल परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी युवक की तलाश भी की जा रही है।

news