नई दिल्ली।राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के घर में एक शख्स ने आज सुबह घुसपैठ की कोशिश की जिसे नाकाम कर दिया गया। मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है जो मानसिक रूप से परेशान लग रहा है।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक खुद में ही बड़बड़ा रहा था और बोल रहा था कि उसके शरीर में चिप लगाया गया है और उसे रिमोट कंट्रोल से संचालित किया जा रहा है। जांच करने पर इस शख्स के पास ऐसा कोई भी उपकरण या चीफ नहीं मिली जो कि संदिग्ध प्रतीत होती हो। हिरासत में लिया गया शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है. उसका नाम शांतनु रेड्डी बताया गया है.
अजीत डोभाल के घर घुसने के लिए वह नोएडा से लाल रंग की SUV कार किराए पर लेकर पहुंचा था. कार को अंदर घुसाने की कोशिश के दौरान ही रेड्डी को पकड़ लिया गया. फिलहाल पुलिस यह जानना चाहती है कि वहां आने के पीछे रेड्डी का मकसद क्या था.
More Stories
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात, टनकपुर से बालाजी तक नई रेल सेवा प्रारम्भ करने का किया अनुरोध
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
नए वर्ष की सभी देश व प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं : विकास गर्ग