लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अपराधी को चोरी के टीवी के साथ थाना रायवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार।
गत दिवस शाम गठित पुलिस टीम को होटल रिजेण्टा के पास चैकिंग के दौरान मुखविर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर कि कुछ समय पूर्व आपके क्षेत्र हरदेव अपार्टमेंट हरिपुर कला मे जिन लोगों ने चोरी की थी उनके साथ का एक चोर जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा है वह आज मैने प्राइमरी स्कूल हरिपुर कला के आसपास देखा है ।
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम मुखविर के वताये पते पर पंहुची तो वहां पर मुखविर के बताये अनुसार हुलिये के व्यकित को पुलिस ने घेर घोट कर पकड लिया । पकडे व्यकित से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम केशव उर्फ गुल्लू पुत्र अजय सिंह निवासी हरदेव अपार्टमेंट प्राईमरी स्कूल रोड हरिपुर कला रायवाला देहरादून उम्र-20 वर्ष बताया । जो कि थाना रायवाला पर में फरार चल रहा था ।
More Stories
1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे
मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल
Street Crime की घटना का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा