December 24, 2024

Pradhan Express

News Portal

पन्तनगर पुलिस ने दो ड्रग्स तस्कर किए गिरफ्तार

पंतनगर। थाना पन्तनगर पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर पन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत नगला बाईपास तिराहे से 02 ड्रग्स तस्कर राजवीर व रमेश पुत्रगण दुन्दीलाल, निवासीगण तिलहर, जनपद शाहजहापुर उत्तर प्रदेश
को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 10 किलो 140 ग्राम नाजायज डोडा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तगण यह डोडा बरेली से उत्तराखण्ड में तस्करी के लिए लाये थे, और पूर्व में भी इसी तरह कई बार बड़ी खेप सप्लाई कर चुके है।

अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों से डोडा सप्लाई के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ जारी हैं। ड्रग्स तस्करी के इस नेटवर्क के खुलासे में आरक्षी गुरवन्त सिंह की विशेष भूमिका रही।

एसएसपी एसटीएफ श्री अजय सिंह द्वारा जनता से अपील की है कि वह नशे से दूर रहें किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें। नशा तस्करी वालों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा वर्ष 2022 के प्रारम्भ में अब तक नशे के खिलाफ 05 मामलों में कार्यवाही की जा चुकी है। नशा तस्करों के विरूद्व कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

news