रायवला। रायवाला पुलिस ने SOG ग्रामीण की संयुक्त टीम के साथ हरिपुर कला क्षेत्र मे हुई डकैती मे फरार चल रहे अभियुक्त को रोहिणी (दिल्ली) से किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्त द्वारा अपने अन्य 04 साथियो के साथ मिलकर योजना बनाकर दिया गया था डकैती की घटना को अंजाम ।
घटना का विवरण
विगत 15/02/2022 को पूजा कश्यप ने लिखित तहरीर दी की सुवह के समय वह अपने परिवार के साथ अपने घर गंगा कालोनी हरिपुरकलां पर मौजूद थी । तो देर रात्रि के आसपास 3-4 अज्ञात लोगों द्वारा घर में गेट तोडकर अंदर घुस गये और मम्मी रामरती के साथ मारपीट करके कान के सोने के कुंडल कान फाडकर छीन लिये तथा आलमारी मे रखी पायल ,नाक की पिन और घर का कुछ सामान व 10 हजार रू0 लूट कर भाग गये थे ।
आवेदिका द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर *मु0अ0सं0 – 42/22 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया था।
थाना क्षेत्र में हुई उपरोक्त घटना मे सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर पाया गया था कि घटना को 04-05 ळोगों द्वारा अंजाम दिया गया ,जो कि एक डकैती की घटना थी । जिस कारण मुकदमा उपरोक्त मे लूट की धाराओं का लोप करते हुए डकैती मे तरमीम किया गया था ।
*दिनांक 08.03.22 को उपरोक्त घटना मे संलिप्त 03 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे
मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल
Street Crime की घटना का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा