December 26, 2024

Pradhan Express

News Portal

आखिर कब सुधरेगी कुआं खेड़ा मार्ग की दुर्दशा

 

खानपुर। विधानसभा क्षेत्र का गांव कुआखेड़ा मार्ग आज कल अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। लगभग 500 मीटर की आरसीसी सड़क आसपास के घरों से निकले गंदे पानी में डूबी हुई है। जिसमें से होकर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन आते जाते हैं पानी में डूबी सड़क में हो रहे गड्ढों के कारण कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। लंबे समय से ग्रामीण इस मार्ग को ठीक कराने की गुहार शासन-प्रशासन से लगा चुके हैं। लेकिन आज तक किसी ने भी इस और ध्यान नहीं दिया।अब गांव वालों की एकमात्र उम्मीद वर्तमान विधायक उमेश कुमार है।

उन्हें उम्मीद है कि विधायक अपनी विधायक निधि से इस मार्ग की दुर्दशा को अवश्य दूर करेंगे। गांव प्रधान विजेंद्र चौधरी,ग्रामीण पंजाब सिंह, चरण सिंह, सुखा सिंह, साधु राम, सेठ पाल, ऋषि पाल आदि का कहना है कि पूर्व विधायक के समय से ही गांव की इस सड़क का बुरा हाल था अब पानी की निकासी न होने के कारण और ज्यादा हालत खराब हो गई है। गांव के मध्य से आना जाना दुश्वर हो गया है। आये दिन छोटी मोटी दुर्घटना होनी आम बात हो गई है। उन्होंने बताया कि अब उनकी एकमात्र उम्मीद उमेश कुमार विधायक हैं।

news