देहरादून। केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। गौरतलब है कि पिछले महीने ही 6 मई को धाम के कपाट खोल दिए गए थे। जिसके बाद से तीर्थयात्री लगातार बाबा केदार के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं। श्रद्धालुओं को हेली सेवा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवाओं का ऐसा हाल है जैसे सवारी गाड़ियों का होता है। अब एक ताजा मामला नगर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए ने लिया है। जिसमें केदारनाथ हेलीपैड पर एक निजी हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर हार्ड लैंडिंग करते पाया गया है।
डीजीसीए ने इस पूरे मामले की जांच करने के साथ ही हैंली सेवाओं का संचालन करने वाले सभी ऑपरेटर के लिए मानक प्रचलन कार्यविधि जारी कर दी है। इसका अनुपालन न करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई है।
More Stories
यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही
पांच महीनों में 253 किसानों ने किया ढाई करोड़ का कारोबार
स्कूल में ताला तोड़कर कर दी नकबजनी की घटना कारित,दून पुलिस ने किया गिरफ्तार