April 21, 2025

Pradhan Express

News Portal

स्कूटी चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की गई स्कूटी बरामद

स्कूटी चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की गई स्कूटी बरामद

ऋषिकेश। 13 मई 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी कुलबीर सिंह रावत पुत्र कुंवर सिंह रावत निवासी भट्टोवाला गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि मैं किसी कार्य से आयकर विभाग में गया था और अपनी स्कूटी UK14CA1769 सफेद रंग की आयकर विभाग के बाहर खड़ी की थी जब मैं अपना कार्य समाप्त कर वापस आया तो मुझे अपनी स्कूटी वहां पर नहीं मिली आस पास बहुत खोजबीन करने पर भी स्कूटी का कुछ पता नहीं चला। अतः महोदय आपसे निवेदन है कि आप मेरी की स्कूटी की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करें।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या- 231/ 2022 धारा- 379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

मामले की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा चोरी की गई स्कूटी की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर, इस प्रकार की चोरी में शामिल पुराने चोरों की जानकारी करते हुए भौतिक सत्यापन कर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया| किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर दिनांक 6 जून 2022 को मुखबिर की सूचना पर वीरभद्र तिराहे के पास से एक अभियुक्त को चोरी की गई स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14CA1769 के साथ गिरफ्तार किया गया।

news