राजधानी में महिला की निर्मम हत्या के बाद पूरी तरह जलाया चेहरा।।
चेहरा जलने की वजह से युवती की नही हो पा रही पहचान।।
रेलवे ट्रैक के किनारे बने खंडहर में पड़ा मिला तकरीबन 35 वर्षीय युवती का शव।।
सुबह काम करने आए मजदूरों ने शव देख पुलिस को दी सूचना।।
सूचना मिलते ही एसपी सिटी सहित कोतवाली पुलिस पहुंची मौके पर।।
शव को कब्जे में ले मृतका की पहचान के किए जा रहे प्रयास।।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पुराने भवन में पड़ा मिला शव।
देहरादून। चौकी लक्की बाग पर सूचना प्राप्त हुई की एक महिला का आधा जला हुआ शव रीठा मंडी के पास रेलवे ट्रैक के पास खंडहर में पड़ा है। सूचना पर चौकी लखीबाग व कोतवाली नगर से पुलिस फोर्स सहित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक महिला का शव आधा जला हुआ खंडहर में मिला, जिसके दाहिने हाथ पर विमला लिखा हुआ है
तथा बाएं हाथ पर दो बच्चों के टैटू बने हैं। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी / वीडियोग्राफी करते हुए घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस कार्रवाई जारी है।
More Stories
1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे
मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल
Street Crime की घटना का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा