December 24, 2024

Pradhan Express

News Portal

दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे मोटर साइकिल भी बरामद

दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे मोटर साइकिल भी बरामद

 

बेहट।।24 घंटे पूर्व चोरी हुई मोटरसाइकिल को पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों वाहन चोरों का चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हृदय नारायण सिंह ने बताया कि 3/4-07-2022 रात में अज्ञात वाहन चोरों ने मिर्जापुर कस्बे से एक मोटरसाइकिल कर ली थी। बाइक के स्वामी मिर्जापुर निवासी मुस्तकीम पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को कस्बे के शाहपुर गाड़ा तिराहे पर उप निरीक्षक प्रमोद नैन, कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे।

चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देख कर भागने लगे जिनका पीछा कर पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। और कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम क्रमशः सोनू उर्फ शाहनवाज पुत्र इमरान व नफीस पुत्र कय्यूम निवासीगण कस्बा व थाना मिर्जापुर बताया। मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर उनके पास कोई भी कागजात नहीं मिले। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल उन्होंने 24 घंटे पूर्व ही कस्बे से ही चोरी की थी। चोरी की बाइक बरामद होने पर पुलिस ने दोनों वाहन चोरों का संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।

मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हृदय नारायण सिंह ने बताया कि किसी भी वाहन चोर को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

news