April 19, 2025

Pradhan Express

News Portal

स्कूटी चालक ने ट्रक मे सामान भर रहे मजदूर को मारी टक्कर, मजदूर की अस्पताल में मृत्यु

स्कूटी चालक ने ट्रक मे सामान भर रहे मजदूर को मारी टक्कर, मजदूर की अस्पताल में मृत्यु

रायवला। रायवाला (खैरीखुर्द) क्षेत्र मे स्कूटी चालक ने ट्रक मे सामान भर रहे मजदूर को टक्कर मार कर किया घायल ।घटना मे मजदूर की अस्पताल में मृत्यु ।

07.07.22 को शाम करीब 8.30 बजे को थाना रायवाला की चीता खैरीखुर्द द्वारा फोन के माध्यम से थाने पर सूचना दी गयी कि खैरीखुर्द 20 फुटी रायवाला मे स्कूटी सं0 UK14D-8778 के चालक द्वारा ट्रक मे सामान भर रहे मजदूर को टक्कर मार कर घायल कर दिया गया । घायल मजदूर का नाम समीर पुत्र खुर्शीद निवासी सहारनपुर (उ0प्र0) उम्र—26 वर्ष* बताया गया है ।
घटना में घायल (स्कूटी चालक व मजदूर ) को चीता मोबाइल द्वारा मौके पर 108 एंबुलेंस बुलाकर एम्स हास्पिटल ऋषिकेश भिजवाया गया ।

दिनांक 08.07.22 को एम्स हास्पिटल ऋषिकेश द्वारा कंट्रोल रूम ऋषिकेश के माध्यम से अवगत कराया गया है कि घटना मे घायल मजदूर की अस्पताल में मृत्यु हो गयी।

मृत शरीर का पंचायतनामा / पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है ।

news