देहरादून। रायवाला पुलिस एवं एस.ओ.जी. देहात की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा, रायवाला थाना क्षेत्र से चोरी विक्रम व चोर को 24 घंटे में किया गिरफ्तार।
उक्त अभियुक्त पूर्व में थाना कनखल और ज्वालापुर से भी चोरी की घटनाओं में जेल गया है। सजा एक साल व जुर्माना 5000
थाना रायवाला में दिनांक 19.08.2022 को वादी महेश कुमार पुत्र स्वर्गीय राम कृपाल निवासी खांड गांव रायवाला जनपद देहरादून
के द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि
मेरा विक्रम नंबर – UK07-TC- 1895 जो कि मेरे द्वारा शाम के समय घर के बाहर खड़ा किया गया था, रात्रि के समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।
उक्त सूचना के आधार पर थाना रायवाला में मु0अ0सं0-149/22 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
अपराध की गम्भीरता को देखते हुए
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में थानाध्यक्ष रायवाला को यथाशीघ्र अपराध के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
उक्त आदेश के अनुपालन में कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष रायवाला के नेतृत्व में तीन पुलिस ( सादा एवं वर्दी) मे गठित की गई, उच्चटीमों अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
गठित द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए
1-घटनास्थल के आसपास लगे 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
2-चोरी की घटना मै पूर्व मे जेल गये पुराने चोरो की सुची बनाकर उनका सत्यापन किया गया।
सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्ध व्यक्ति की फुटेज मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया।
जिसपर गठित पुलिस टीम ने उक्त विक्रम चोर को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराये गये विक्रम को सही सलामत बरामद कर लिया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई
शीतकालीन यात्रा व्यवस्था हेतु डीएम ने तय की विभागों की जिम्मेदारी
उत्तराखंड में नागर स्थानीय निकाय सामान्य मतदान बेलेट पेपर से होगी