December 26, 2024

Pradhan Express

News Portal

ग्रोव स्कूल बार्लोगंज के पास एक बुलेरो पिक अप वाहन किलोमीटर गहरी खाई में गिरी

ग्रोव स्कूल बार्लोगंज के पास एक बुलेरो पिक अप वाहन किलोमीटर गहरी खाई में गिरी

देहरादून। 19/08/22 थाना मसूरी पर जरिये मोबाईल सूचना मिली कि ओक ग्रोव स्कूल बार्लोगंज के पास एक बुलेरो पिक अप वाहन करीब एक किलोमीटर गहरी खाई में गिर गया है। इस सूचना पर थाना मसूरी से पर्याप्त पुलिस बल मय आपदा उपकरण रस्सी , टार्च ,स्ट्रेचर सहित घटनास्थल पर पहुंचे तो बुलेरो पिकअप यू के07 सीडी 0882 करीब 01 किमी गहरी खाई में गिरी थी। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से खाई में उतरकर देखा तो दो व्यक्ति खाई में गम्भीर रूप से घायल अवस्था में पड़े थे, जिन्हे भारी बारिश व घने कोहरे के बीच बामुश्किल खाई से निकालकर 108 एम्बुलेन्स की मदद से सिविल अस्पताल मसूरी भेजा गया, जो उपचाराधीन हैं। घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

घायल व्यक्तियों का नाम पता
1- राजेश थपलियाल पुत्र नत्थी लाल थपलियाल नि0 बार्लोगंज मसूरी देहरादून, उम्र -34 वर्ष
2- जमीर अहमद पुत्र नजीर अहमद नि0 आजाद कॉलोनी पटेलनगर देहरादून, उम्र -45 वर्ष

दुर्घटनाग्रस्त वाहन का विवरण

बुलेरो पिकअप वाहन रजि0 न0 यू0के0 07 सी0डी0 0882

news