December 26, 2024

Pradhan Express

News Portal

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके हुआ हादसा

पौड़ी: उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में 46 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई. बस दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई है. पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान चलाकर 21 लोगों को बचाया है. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है. डीजीपी ने की 25 मौतों की पुष्टि: उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने बस हादसे के बारे में जानकारी दी कि दुर्घटना में 25 लोग मारे गए हैं. 21 लोगों को बचा लिया गया है. सभी घायलों को अस्पदताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, ‘मंगलवार रात को पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट के बीरोंखल क्षेत्र में हुए बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है.

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम 21 यात्रियों को बचाने में कामयाब रही. घायलों को नजदीक के अस्पहताल में भर्ती कराया गया है.’ बस में 46 से 50 लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है.

ये बताया जा रहा है हादसे का कारण

बताया जा रहा है कि पट्टा टूटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. घटना मंगलवार शाम चार बजे की बताई जा रही है. एसडीआरएफ और ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया था.

news