SP उत्तरकाशी के “नशामुक्त उत्तरकाशी” के संकल्प को सफल बनाती उत्तरकाशी पुलिस
उत्तरकाशी। नशामुक्त देवभूमि- मिशन 2025 को सफल बनाने के क्रम में जनपद उत्तरकाशी के युवा एवं तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक, अर्पण यदुवंशी द्वारा नशे के खिलाफ लगातार जंग छेड रखी है। जनपद में नशे के अवैध कारोबार को जड से समाप्त करने का उनके द्वारा संकल्प लिया गया है। जनपद के सभी सीओ, कोतवाली/थाना प्रभारी, एसओजी व एडीटीएफ की टीम को अवैध नशा तस्करों की लगातार निगरानी कर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही नशा तस्करों की धरपक्कड एवं अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु सम्बन्धितों को लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किये हुये है।
इस कडी में पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी, मोहन सिंह कठैत की देखरेख में मोरी पुलिस व एसओजी यमुनावैली की संयुक्त टीम द्वारा उ0नि0 बृजपाल सिंह के नेतृत्व मे पतारसी / सुरागरसी के आधार पर जाल बुनकर गत 28.10.2022 की रात्रि में चैकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान मोरी नैटवाड़ रोड पर स्थान निनोटी तप्पड़ के पास होटल हरकीतून वैली के पास से कौटिल्य व ऋषम नामक 02 युवकों को क्रमश : 404.5 ग्राम व 299.5 ग्राम कुल 704 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवकों के खिलाफ थाना मोरी पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये। पूछताछ करने पर उक्त युवकों द्वारा बताया गया कि वह मोरी के ग्रामीण क्षेत्रों से चरस खरीद कर अपने गृह जनपद देहरादून ले जा रहा थे, जहाँ वह मुनाफे के लिये चरस को छोटी-2 मात्रा में बेचते हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्तों को माननीय न्यायालय उत्तरकाशी पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- कौटिल्य पुत्र अरविन्द नि0 गुजराडा मानसिह सहस्त्रधारा रोड, देहरादून उम्र 21 वर्ष
2- ॠषम पुत्र श्री गब्बर सिंह नि0 शान्ति बिहार फेस-2 अजबपुर कलां, देहरादून उम्र 23 वर्ष।
More Stories
1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे
मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल
Street Crime की घटना का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा