दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा
देहरादून। 04-01-2023 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी बबलू थापा पुत्र प्रेम बहादुर निवासी गली नंबर- 07 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि मेरा पुत्र तुषार थापा दिनांक: 31-12-2022 को शाम 08 बजे करीब न्यू ईयर पार्टी मनाने गया था, मुझे अगले दिन दिनांक:- 01-01-2023 को सुबह हमें सूचना मिली कि मेरे पुत्र तुषार थापा को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर अधमरा कर केवलानंद चौक मायाकुंड ऋषिकेश में फेंक दिया था, जिसको पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ऋषिकेश दीप शर्मा जी द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मेरे पुत्र को मृत घोषित कर दिया। मेरा पुत्र तुषार थापा आखिरी बार अरुण खरे पुत्र राजवीर सिंह निवासी नगला करवाड़ा थाना दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नंबर 10 चंद्रेश्वर नगर चंद्रभागा ऋषिकेश के साथ देखा गया था। उसके द्वारा ही मेरे पुत्र को मारा गया है, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मु0अ0सं0-06/23 धारा-302 आईपीसी अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण:-*
घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा घटनास्थल का गहनता पूर्वक निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित कर घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु:
1- घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गाे पर लगे लगभग 50 से 60 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया।2- सर्विलांस की सहायता ली गई।
3- नामजद अभियुक्त अरुण खरे के संबंध में समस्त जानकारियां एकत्रित की गई।4- घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की गई।
5- मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
उपरोक्त किए गए कार्यों से गठित टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक: 01-01-2023 की प्रातः अरुण खरे के द्वारा ही मृतक तुषार उर्फ पिंडारी को आपसी झगड़े के दौरान गंभीर रूप से चोट ग्रस्त कर दिया तथा मृतक के गले में पहनने मफलर से ही उसका गला घोट दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित कर पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिसके पश्चात दिनांक 05-01-2023 को अभियुक्त अरुण खरे को बस अड्डा ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया।
More Stories
1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे
मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल
Street Crime की घटना का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा