January 15, 2026

Pradhan Express

News Portal

कार सवार युवकों द्वारा मोबाइल और कैश लूट प्रकरण का हरिद्वार पुलिस टीम ने किया खुलासा

कार सवार युवकों द्वारा मोबाइल और कैश लूट प्रकरण का हरिद्वार पुलिस टीम ने किया खुलासा

हरिद्वार। अंधेरी रात में लिफ्ट देने के बहाने युवक से अज्ञात कार चालकों ने की थी लूट।युवक को धमकाकर मोबाइल से की गई थी 5000 रुपये की ऑनलाइन ट्रॉजेक्शन।पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त कार,मोबाइल व ₹18800/- नगदी सहित 02 आरोपी दबोचे।

जानकारी के अनुसार बीती 18-02-2023 को रात्रि बस अड्डे से लिफ्ट देकर करीब 1:30 बजे रानीपुर क्षेत्रांतर्गत स्थित बाल मंदिर सेकेंडरी हाई स्कूल के पीछे मैदान में 02 कार सवार व्यक्तियों द्वारा युवक को धमकाकर 5000 रुपये की ऑनलाइन ट्रॉजेक्शन करवाने तथा तत्पश्चात युवक से मोबाइल व नकदी लूट लेने के संबंध सम्बन्धी प्रकरण का कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।

घटना के खुलासे के लिए जुटी टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करते हुए सेक्टर 5 स्टेडियम के पीछे से द्वारा 02 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त कार मारूति आल्टो, लूटे गये सैमसंग मोबाइल व 18800/- नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया।

news