नाबिलग बालक से दुष्कर्म, अभियुक्त को डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार
डोईवाला। कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 18.07.2023 को अमन सुन्दरियाल S/O पीताम्बर दत्त सुन्दरियाल निवासी हर्रावाला दिल्ली फार्म कोतवाली डोईवाला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि वादी के साथ कार्य करने वाले एक नाबालिग बालक उम्र- 17 वर्ष के साथ दिनांक 17-07-2023 को समय करीब 08.30 PM बजे अज्ञात विक्रम चालक व उसके एक साथी द्वारा उपरोक्त बालक को विक्रम में बैठाकर बासवाडा, बालावाला पर सुनसान जगह में ले जाकर बालक के साथ दुष्कर्म किया गया है । उपरोक्त प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-227/2023 धारा- 5(छ)/6 पोक्सो अधिनियम व 377 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, घटना के सम्बन्ध मे पुलिस उप महा-निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के दिशा-निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई ।
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण की तलाश व गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए उपयुक्त मुखबिर नियुक्त किये गये ।
गठित टीम द्वारा अपेक्षानुरूप आज दिनांक 19.07.2023 को अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र परविंदर निवासी गोहावर अल्लू पोस्ट चांदपुर थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी वेद लाला का मकान ग्राम नकरौंदा नियर विष्णुपुरम थाना डोईवाला देहरादून उम्र 24 वर्ष उपरोक्त को प्राईमरी स्कूल नकरौन्दा से नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया गया। अभियुक्त को मा0न्या0 पेश किया जा रहा है । घटना मे फरार दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने हेतु प्रयास किये जा रहे है ।
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी
2-म0उ0नि0 सीमा कोहली
3-हे0का0 दरबान सिंह
4-कानि0 तरूण कुमार
More Stories
1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे
मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल
Street Crime की घटना का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा