December 23, 2024

Pradhan Express

News Portal

अवैध स्मैक के साथ अलग- अलग स्थानों से 04 नशा तस्कर गिरफ्तार

अवैध स्मैक के साथ अलग- अलग स्थानों से 04 नशा तस्कर गिरफ्तार

 

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग फ्री देवभूमि 2025 की परिकल्पना को साकार किये जाने के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने व नशा तस्करो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक: 30-10-2023 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैंकिग के दौरान एयरपोर्ट तिराहा डोईवाला के पास एक संदिग्ध वाहन वैगन आर संख्या: डीएल-सीएटी-5996 को चैकिंग हेतु रोका गया तथा वाहन में बैठे तीन संदिग्धों की तलाशी लेने पर उनके पास से क्रमश: (1) पवन गुप्ता से 10.10 ग्राम अवैध स्मैक (2) ऋषि गुप्ता उपरोक्त से 9.20 ग्राम अवैध स्मैक (3) जोसैफ उपरोक्त से 08.70 ग्राम अवैध स्मैक कुल तीनो अभि0गण से 28 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, उक्त सन्दर्भ मे थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-337/23 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तो को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया गया।
अभियुक्तगणो के विरूद्ध दिल्ली के विभिन्न थानो मे अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश मे आया है,जिसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।

*विवरण अभियुक्तगण*:

(1) पवन गुप्ता पुत्र श्री सतीश चन्द्र निवासी 152-ए उत्तमनगर नई दिल्ली थाना उत्तमनगर उम्र- 47 वर्ष
(2) ऋषि गुप्ता पुत्र स्व0श्री रामजीलाल गुप्ता निवासी टै 141 मण्डावली फाजलपुर थाना मण्डावली दिल्ली उम्र- 40 वर्ष
(3) जोसेफ पुत्र श्री पीटर निवासी ग्राम तिलोट जनपद उत्तरकाशी कोतवाली उत्तरकाशी 24 वर्ष

*बरामदगी*:
(1) पवन गुप्ता उपरोक्त से 10.10 ग्राम अवैध स्मैक
(2) ऋषि गुप्ता उपरोक्त से 9.20 ग्राम अवैध स्मैक
(3) जोसेफ उपरोक्त से 08.70 ग्राम अवैध स्मैक
(4) स्मैक तस्करी मे प्रयुक्त वाहन वैगनआर डीएल-सीएटी-5996

2- थाना सहसपुर

सहसपुर पुलिस ने 01 शातिर नशा तस्कर को 21.30 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार।

दिनांक 30 अक्टूबर 2023 की सांय थाना सहसपुर पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर को श्रीराम सेंट्रल स्कूल सभावाला के पास से 21.30 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

news