December 23, 2024

Pradhan Express

News Portal

नशा तस्करों पर दून पुलिस का वार, अवैध चरस के साथ 03 नशा तस्कर गिरफ़्तार

नशा तस्करों पर दून पुलिस का वार,
अवैध चरस के साथ 03 नशा तस्कर गिरफ़्तार

(संवाददाता एनकाउंटर समाचार)

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार नशा तस्करो के विरुद्व लगातार जारी है दून पुलिस की प्रभावी कार्यवाही।

दिनांक 26/11/2023 को नई बस्ती पुल के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान एक महिला को(10.03 ग्राम स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया गया

नाम पता अभियुक्त
हिंदो देवी पत्नी बीनानाथ पता दौड़वाला वाला निकट सपेरा बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून 62 वर्ष

2- 215 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 नशा तस्कर गिरफ्तार,

दिनांक 27-11-2023 को दीपनगर तिराहा के पास दून यूनिवर्सिटी रोड से आकास्मिक चेकिंग के दौरान 215 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्व 8/20 NDPS Act के तहत थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियोग पंजीकृत किया गया

नाम पता अभियुक्त

-प्रमोद नेगी पुत्र श्री राजाराम नेगी पता ग्राम मसरी ब्लॉक / थाना – मोरी जनपद उत्तरकाशी उम्र-35 वर्ष ।

थाना राजपुर

3- 4.96 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर गिरफ़्तार

दिनांक 26-11-23 को दौराने चेकिंग में दून विहार कूड़ा दान के पास से अभियुक्त को उसकी मोटरसाइकिल संख्या यूके 07 FD 5236 के साथ 4.96 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया !
अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया

नाम पता अभियुक्त

सोनू सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह निवासी विवेक विहार फेस 2 बापू नगर जाखन थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 41 वर्ष

news