पुलिस, जिला बाल संरक्षण इकाई व CWC की संयुक्त टीम ने छात्र/छात्राओं को किया सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक
उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 05-07-2023 को *एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उत्तरकाशी, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं CWC की संयुक्त टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज गंगोरी में जन जागरूकता शिविर आयोजित कर स्कूली छात्र/छात्राओं को बाल मजदूरी,बाल विवाह, बंधुआ मजदूरी, मानव तस्करी, युवाओं में बढ रहे नशे के दुष्प्रभाव, बाल भिक्षावृत्ति, साइबर अपराध, एवं महिला सम्बन्धी अपराधों के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया। टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को बताया गया कि अपने आस-पास के फड-फेरी विक्रेता व बाहर से आये अनजान लोगों के बहकावे मे न आएं, नशे से अपने आप को दूर रखें तथा गलत संगत में न पडने की हिदायत देते हुये अपना फोकस अपनी पढाई व कैरियर पर करने हेतु बताया गया। स्कूली छात्राओं को महिला अपराधों की जानकारी देते हुये सभी को उत्तराखंड पुलिस एप के गौरा शक्ति फीचर पर रजिस्ट्रेशन करने के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया। किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर तुरन्त कॉल करने हेतु बताया गया। साइबर अपराधों से अपने आप को सुरक्षित रखने सम्बन्धी जानकारी देते हुये साइबर धोखाधड़ी की घटना घटित होने पर तुरन्त 1930 पर सूचना देने हेतु बताया गया।
More Stories
उत्तराखंड के एडवेंचर स्पोर्ट्स को मिल रही पहचान: सीएम पुष्कर सिंह धामी
ससुर की गैर इरादतन हत्या के मामले में महिला अभियुक्ता को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई