देहरादून । बीते गुरुवार को अपराह्न 3:00 बजे वार्ड नंबर 12 सालवाला स्थित कालिका मंदिर पर संयुक्त निरीक्षण किया गया।
संयुक्त निरीक्षण उपजिला अधिकारी डोईवाला देहरादून के अध्यक्षता में किया गया जिसमें नगर निगम की ओर से मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खन्ना तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से डॉक्टर आरके चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में शिकायत के आधार पर किए गए इस निरीक्षण में पाया गया कि निकट कालिका मंदिर हाथी बढ़कला पर स्ट्रांग वॉटर ड्रेन में दूषित जल का प्रवाह हो रहा था।
मौके निरीक्षण पर देखा गया कि बक्शी प्लाजा में एसटीपी प्लांट स्थापित नहीं किया गया है तथा ऐसे में दूषित जल समीप स्ट्रांग वाटर ड्रेन में प्रवाहित किया जा रहा है।
सेंट्रियो मॉल में एसटीपी प्लांट चलता हुआ पाया गया परंतु स्ट्रॉम वॉटर ड्रेन के ऊपर से स्लैब हटाने पर पाया गया कि माल की ओर से दूषित पानी स्ट्रोम वाटर ड्रेन में प्रवाहित हो रहा है।
इसका संज्ञान लेते हुए मौके पर सेंट्रियो मॉल तथा बक्शी प्लाजा पर एक-एक लाख रुपए की शास्ति आरोपित की गई। तथा यह भी निर्णय लिया गया की स्ट्रॉम वाटर ड्रेन जो पीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्माण की गई है का स्लैब हटवा कर नगर निगम के द्वारा तली झाड़ सफाई की जाएगी।
More Stories
शीतकालीन यात्रा व्यवस्था हेतु डीएम ने तय की विभागों की जिम्मेदारी
उत्तराखंड में नागर स्थानीय निकाय सामान्य मतदान बेलेट पेपर से होगी
मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास