December 25, 2024

Pradhan Express

News Portal

गुमशुदा महिला को तलाश कर पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

गुमशुदा महिला को तलाश कर पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तरकाशी। गत 15 सितम्बर को एक व्यक्ति द्वारा थाना मोरी पर आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया गया कि उनकी पत्नी दिनांक 14 सितम्बर 2024 को अपने घर से बिना बताए कंही चले गयी है व वापस घर नहीं लौटी, रिश्तेदारों आदि से भी पता करने पर उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था, तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा महिला की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु की गयी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे उक्त प्रकरण में थाना मोरी व एसओजी की टीम द्वारा गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुये गुमशुदा महिला को दिल्ली साउथ/पंजाबी बाग मैदानगढी दिल्ली से बरामद कर आज दिनांक 25.09.2024 को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उक्त महिला द्वारा बताया गया कि वह अपने पति से नाराज होकर काम की तलाश में दिल्ली चले गयी थी।

पुलिस टीम
1- रणवीर चौहान- थानाध्यक्ष मोरी
2- अ0उ0नि0 अजीत सिंह
3- हे0 कानि0 बबलू खान- एसओजी
4- म0होमगार्ड करिश्मा

news