April 20, 2025

Pradhan Express

News Portal

रामलीला का विधिवत रूप से रंगमंच पूजन कर लीला का शुभारंभ

oplus_1024

हरिद्वार- श्री रामलीला समिति (रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार के 118 वे वार्षिकोत्सव का शुभारंभ दिनांक 26-09-2024 को प्रारंभ हुआ।

मुख्य अतिथि तन्मय जी वशिष्ठ द्वारा विधिवत रूप से रंगमंच पूजन कर लीला का शुभारंभ कराया गया।रंगमंच पूजन पंडित विपिन बदुनि एवं पंडित नीतीश सिखौला द्वारा कराया गया।

समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार एवं मंत्री प्रदीप पत्थरवालो के द्वारा मुख्य अतिथि तन्मय जी सरदार को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया।
समिति द्वारा पत्रकार जगत से आये हए पत्रकार तनवीर जी,सोनू जी,वासुदेव जी,शिवा जी,इंद्र कुमार जी,विपुल जी,सुनील मिश्रा जी,विनय बदन जी का श्री रामलीला समिति के मीडिया प्रभारी गौरव चक्रपाणी द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत व सम्मान किया।

इस अवसर पर समिति के प्रबंधक -नितिन अधिकारी,संयोजक- प्रवीण मल्ल, स्वागतमंत्री-उदित वशिष्ठ,आशुतोष चक्रपाणी,सिद्धार्थ चक्रपाणी,आलोक चौहान,राकेश चक्रपाणी,प्रवीण खेड़ेवाले,सगुन भगत,शिवांकर चक्रपाणी,दीपांकर चक्रपाणी,सत्यम अधिकारी,शिवम अधिकारी,तन्मय सरदार,नवनीत चक्रपाणी,मधुसूदन हेम्मनके,आकाश सिखौला,हर्षित अधिकारी,कुणाल कुँएवाले,नमन चक्रपाणि,देवांश अधिकारी,अभिषेक चाकलान,अक्षित सिखौला,माधव गौतम,आदि उपस्थित रहे।

news