December 24, 2024

Pradhan Express

News Portal

स्ट्रीट क्राइम की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

 

स्ट्रीट क्राइम की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।

 

ऋषिकेश । 20.10.24 को शिकायतकर्ता दिवाकर प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद लसियाल ढालवाला ऋषिकेश थाना मुनि कि रेती टिहरी गढ़वाल ने तहरीर देकर अवगत कराया कि त्रिवेणीघाट में जनता फुट वियर के सामने से एक अज्ञात व्यक्ति मेरी पत्नी का पर्स छीनकर भाग गया है, पर्स में मेरे जरूरी कागजात व पैसे थे तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेष पर तत्काल मु0अ0स0 558/2024 धारा 304(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

2- शिकायतकर्ता प्रेरणा राणा पत्नी पंकज राणा निवासी निर्मल ब्लॉक भाग-1 पशुलोक ऋषिकेश गली न0 5 द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि दि0ः 18.10.24 को ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित जैन मार्केट जाते समय अचानक एक अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति उनका पर्स छीनकर भाग गया । पर्स के अंदर पैसे व मेरा मोबाईल फोन अन्य सामान था तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 562/2024 धारा 303(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

स्ट्रीट क्राइम की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशो के अनुपालन में गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से सहायता से अभियुक्त के समबन्ध मंे आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तत्रं को भी सक्रिय किया गया। साथ ही एस0ओ0जी0 टीम की सहायता से इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये । पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दि0 26-10-24 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भरत विहार ट्रक पार्किंग के पास से एक अभियुक्त अमन कुमार पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी काले की ढाल, निकट बुलेट शोरुम ऋषिकेश उम्र 24 वर्ष गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना से सम्बन्धित 02 मोबाईल फोन वन प्लस व रियलमी, पैनकार्ड, आधार कार्ड, डीएल, एसबीआई एटीएम व घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या: यू0के0-14-ई-9828 बरामद किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
अभियुक्त अमन कुमार पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी काले की ढाल, निकट बुलेट शोरुम ऋषिकेश उम्र 24 वर्ष ।

बरामदगी
1-01 मो0 फोन रियलमी, पैनकार्ड, आधार कार्ड, डीएल, एसबीआई एटीएम
(मु0अ0सं0558/2024 से सम्बन्धित)
2-01 मोबाईल फोन वन प्लस (मु0अ0सं0562/2024 से सम्बन्धित)
बरामद की गई ।

पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया
2-प्रभारी एसओजी शंकर सिंह बिष्ट
3- कानि0 अशोक कुमार
4-कानि0 मुकेश जोशी
5-कानि0 यशपाल
6-हे0कानि0 कमल जोशी एसओजी
7- हे0कानि0 विशाल एसओजी

news