ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी
हरिद्वार । मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन कालनेमी के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 बेहरुपी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। ये लोग बाबा/साधु का भेष धारण कर लोगों को तंत्र-मंत्र, जादू-टोना आदि की कलाएं दिखाकर अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।
आरोपियों को धारा 172(2) बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. योगेश पुत्र श्री प्रेम सिंह, उम्र 52 वर्ष
2. शिव कुमार वर्मा पुत्र श्री दूधनाथ वर्मा, उम्र 55 वर्ष
3. जयेश मिश्रा पुत्र श्री बिहारी लाल, उम्र 59 वर्ष
4. भावराव पुत्र श्री दादूजी मडावीर, उम्र 59 वर्ष
पुलिस टीम
– म0उ0नि0 अंजना चौहान
– का0 1432 राजवीर सिंह
– का0 1522 अनिल रावत
More Stories
अदभ्य साहस का परिचय देते हुए महिला की जान बचाने वाले 02 बहादुर बच्चों को एसएसपी दून ने किया सम्मानित
देवभूमि की संस्कृति के साथ छेड़–छाड़ की किसी को भी इजाजत नहीं : मुख्यमंत्री
बड़ा एक्शन,827 शस्त्र धारकों के एक झटके में लाइसेंस निरस्त, सेखी बगारने लिए रखे गए मानक से अधिक शस्त्र, लाईसेंस निरस्त