अर्धवार्षिक निरीक्षण करने थाना श्यामपुर पहुंचे एसपी सिटी
सेरिमोनियल गार्द द्वारा दी गई सलामी के पश्चात शुरु हुए अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी द्वारा थाना परिसर, बैरिक, मैस मालखाना और सीसीटीएनएस कार्यालय/थाना कार्यालय/मालखाना/डाक कार्यालय/महिला हेल्प डेस्क का बारीकी से मुआयना किया गया।
इस दौरान थाने की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए थानाध्यक्ष व अन्य मातहत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। थाना कर्मचारियों को अस्लाह/हथियारों का अभ्यास कराकर हेड मोहर्रिर को माह में कम से कम दो बार सभी अधिकारी और कर्मचारियों को शस्त्रो का नियमित अभ्यास कराए जाने व मालखाना मोहर्रिर को पुराने और अनुपयोगी मालो का उचित और शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
थाना अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण कर प्रधान लेखक एवं थाना कार्यालय में नियुक्त कार्मिकों को वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत ऑनलाईन पोर्टल / एप्प पर सूचनाओं अध्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के पश्चात थाना श्यामपुर पर मौजूद समस्त उ0नि0/कार्मिकों के पारिवारिक व विभागीय समस्याओं को सम्मेलन किया गया।
More Stories
अदभ्य साहस का परिचय देते हुए महिला की जान बचाने वाले 02 बहादुर बच्चों को एसएसपी दून ने किया सम्मानित
देवभूमि की संस्कृति के साथ छेड़–छाड़ की किसी को भी इजाजत नहीं : मुख्यमंत्री
बड़ा एक्शन,827 शस्त्र धारकों के एक झटके में लाइसेंस निरस्त, सेखी बगारने लिए रखे गए मानक से अधिक शस्त्र, लाईसेंस निरस्त