January 15, 2026

Pradhan Express

News Portal

अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही

अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही

 

देहरादून । सार्वजनिक मार्गो पर फड़/ठेली लगाकर, दुकानों के बाहर फुटपाथों पर सामान रख यातायात व्यवस्था/ आमजन के आवागमन को बाधित करने वालो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

इसी क्रम में आज दिनाँक 27/10/2025 को यातायात पुलिस देहरादून द्वारा नगर निगम के साथ परेड ग्राउण्ड के चारों ओर (कनक चौक/ ओरियण्ट चौक/ लैंसडाउन चौक/ दर्शनलाल चौक) आदि स्थानो पर, ऐसे दुकानदारों/रेहडी/ठेली आदि, जिनके द्वारा अपनी दुकान का सामान बाहर सडक पर रखकर अवैध अतिक्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था को बाधित किया जा रहा था, के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 20 दुकानदारों/ठेली/रेहडी संचालकों के सामान को जब्त करते हुए नगर निगम द्वारा अपने कब्जे में लिया गया।

news