जूनियर ट्रैफिक फोर्स के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
रुड़की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार आज दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को ट्रैफिक कार्यालय, रुड़की में जूनियर ट्रैफिक फोर्स के लिए एक महत्वपूर्ण यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक संदीप नेगी व यातायात उपनिरीक्षक सुनील सती द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और उन्हें सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
यातायात प्रबंधन में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों जैसे कि इंटरसेप्टर वाहन, ओवर स्पीड मशीन, बॉडी कैम, ई-चालान मशीन, और एल्कोमीटर की जानकारी दी गई।
सड़क और चौराहों पर यातायात नियंत्रण के नियमों की बारीकी से जानकारी देते हुए रात में यातायात संचालन के लिए फ्लोरोसेंट जैकेट और बैटन लाइट का महत्व बताया गया।
ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक साइन बोर्ड, और ट्रैफिक लाइट के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से समझाया गया और सड़क पर वाहन चालकों द्वारा की जाने वाली लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों पर चर्चा की गई।
दुर्घटना के बाद गोल्डन आवर की जानकारी और गुड समरिटन (RAH-VEER) योजना के बारे में विस्तार से बताया गया और घायल व्यक्ति की मदद करने वाले अच्छे समरिटन के अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी गई।
जीवन रक्षक योजना के बारे में विस्तार से बताया गया, जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर के दौरान सरकार द्वारा चयनित अस्पतालों में डेढ़ लाख रुपये तक और 07 दिनों तक का मुफ्त इलाज देने की योजना है।
कार्यक्रम के बाद की गतिविधिया
विद्यार्थियों को रुड़की शहर के व्यस्ततम चौराहे पर ले जाकर यातायात संकेत द्वारा वाहन चालकों को दिशा निर्देश देकर यातायात को नियंत्रित और संयोजित तरीके से चलने का प्रशिक्षण दिया गया।
जूनियर ट्रैफिक फोर्स के विद्यार्थियों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया और उनसे अनुरोध कर यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम की सफलता
इस कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया, बल्कि उन्हें यातायात को नियंत्रित करने और सड़क सुरक्षा के महत्व को समझने में भी मदद की। रुड़की वासियों ने भी इस पहल की प्रशंसा की और यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
More Stories
अदभ्य साहस का परिचय देते हुए महिला की जान बचाने वाले 02 बहादुर बच्चों को एसएसपी दून ने किया सम्मानित
देवभूमि की संस्कृति के साथ छेड़–छाड़ की किसी को भी इजाजत नहीं : मुख्यमंत्री
बड़ा एक्शन,827 शस्त्र धारकों के एक झटके में लाइसेंस निरस्त, सेखी बगारने लिए रखे गए मानक से अधिक शस्त्र, लाईसेंस निरस्त