January 15, 2026

Pradhan Express

News Portal

घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

देहरादून। दिनांक: 24-12-25 को थाना कोतवाली नगर पर वादी श्री नवीन पुंडीर पुत्र श्री कबूल चंद्र पुंडीर निवासी घोसी गली कोतवाली नगर देहरादून द्वारा एक लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से 02 लैपटॉप एचपी व डेल कंपनी के चोरी कर लिये गये हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पर मु0अ0स0- 436/2025 धारा- 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली नगर पर पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। निदेशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार के अपराधों में प्रकाश में आये अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन करते हुए उनकी वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 25-12-25 की सांय चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एमजी टावर फरगर स्कूल के पास से घटना को अंजाम देन वाले अभियुक्त प्रिंस कश्यप पुत्र विनोद कश्यप को उक्त घटना में चोरी किए गए एचपी व डेल कंपनी के लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकतओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त उक्त लैपटाप को बेचने की फिराक में था इससे पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

प्रिंस कश्यप पुत्र विनोद कश्यप निवासी मकान नंबर 106 मोती बाजार गुप्ता मिष्ठान भंडार के पीछे वाली गली देहरादून उम्र 19 वर्ष

बरामदगी

(1) घटना में चोरी किये गये अलग अलग कम्पनियो के 02 लैपटॉप

पुलिस टीम

1- उ0नि0 संदीप कुमार चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर देहरादून।
2- अ0उ0नि0 हरिप्रसाद
3- का0 चंदन प्रसाद
4- का0 सोनी कुमार

news