January 15, 2026

Pradhan Express

News Portal

जश्न की आड में हुडदंग नहीं होगा बर्दाश्त, हवालात में कटेगी रात

जश्न की आड में हुडदंग नहीं होगा बर्दाश्त, हवालात में कटेगी रात

 

 

देहरादून। नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा आगामी नव वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटकों के देहरादून आगमन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा जनपद की सीमाओं/ आंतरिक मार्गो पर वाहन चालकों की एल्कोमीटर के माध्यम से सघन चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है, इसके अतिरिक्त जनपद के सभी पर्यटक स्थलों पर भी पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या पुलिस बल को नियुक्त किया गया है।

नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा नव वर्ष के जश्न के दौरान पुलिस द्वारा सभी सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

एसएसपी देहरादून द्वारा लगातार पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये जा रहे है।

news