January 15, 2026

Pradhan Express

News Portal

पुलिस की अलग-अलग टीमो में बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन की करी कार्यवाही

पुलिस की अलग-अलग टीमो में बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन की करी कार्यवाही

 

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर संदिग्धों की तलाश हेतु सम्पूर्ण जनपद में वृहद स्तर पर सत्यापन/चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 06-01-2026 को पटेलनगर पुलिस द्वारा आजाद कालोनी तथा चंद्रबनी आदि क्षेत्रों में सघन चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश व अवैध गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की गई। इस दौरान 489 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तथा किरायेदारों का सत्यापन न कराने तथा अनियमितता मिलने पर 43 मकान मालिकों का 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान करते हुए 04 लाख 30 हजार रू0 का जुर्माना किया गया।

एसएसपी दून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में सत्यापन/चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

news