स्वच्छ सुंदर एवं क्लीन हरिद्वार बनाने के लिए सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर
हरिद्वार । धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,स्वच्छ एव सुंदर बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में एक माह 24 दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है,सफाई अभियान का धरातल पर असर दिखने लगा है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद को साफ स्वच्छ बनाने के लिए नव वर्ष के अवसर पर महा सफाई अभियान शुरू किया गया है,जिसमें सभी जनपदवासियों ओर धार्मिक संस्थाओं, व्यापार मंडलों,जनप्रतिनिधियों,गैर स्वयंसेवी संगठनों इस अभियान में पूर्ण सहयोग करने की अपील की गई है तथा इस माह अभियान से जुड़ते हुए अपने घर आंगन एवं आस पास क्षेत्र को साफ सुथरा रखने तथा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की गई है,जिससे कि जनपद हरिद्वार को साफ ,स्वच्छ एवं सुंदर जनपद बनाया जा सके।
बीएचईएल द्वारा भी चलाया जा रहा है निरंतर सफाई अभियान
बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया कि राजकीय पॉलिटेक्निक, सिडकुल के निकट स्थित क्षेत्र में लगभग 150 टन कूड़ा-कचरा उठाया गया ,जो सिडकुल एवं बीएचईएल दोनों की भूमि पर फैला हुआ था। इससे वहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं कार्यरत कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ उत्पन्न हो रही थीं।
उक्त कूड़े का उठान कार्य टाउनशिप प्रशासन विभाग, बीएचईएल द्वारा जेसीबी मशीनों एवं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की सहायता से कराया गया। इस कार्य में नगर पालिका परिषद, शिवालिक नगर द्वारा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक सहित उपलब्ध कराया गया, जिसके सहयोग से कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
ज्ञातव्य है कि विगत दिनों जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त क्षेत्र में डंप पड़े कुडे का उचित निस्तारण के निर्देश दिए गए थे।
महिला समूह द्बारा चलाया गया सफाई अभियान
जिला युवा कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि विकास खण्ड नारसन के खानमपुरम में महिला मंगल दल के महिलाओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
खंड विकास अधिकारियों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
खंड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया कि खानपुर,शहाबपुर एवं दादुपुर क्षेत्रांतर्गत सफाई कार्य कराया गया।
खण्ड विकास अधिकारी रूड़की ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत नन्हेडा अनन्तपुर क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई का कार्य किया गया।
जिला प्रशासन की स्वच्छता अभियान के लिए अपील
गांव- गांव, घर- घर यह संदेश पहुंचाना है।
जनपद को साफ स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान में सभी ने आना है।*
More Stories
बड़ा एक्शन,827 शस्त्र धारकों के एक झटके में लाइसेंस निरस्त, सेखी बगारने लिए रखे गए मानक से अधिक शस्त्र, लाईसेंस निरस्त
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज/जानलेवा माझा की रोकथाम हेतु चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सूचना विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 के आधिकारिक कैलेंडर का विधिवत विमोचन