December 23, 2024

Pradhan Express

News Portal

जरूरतमंद गरीब परिवारों मैं राशन वितरित किया

जरूरतमंद गरीब परिवारों मैं राशन वितरित किया

जरूरतमंद गरीब परिवारों मैं राशन वितरित किया

Haridwar,(AMit kumar):कोरोना संकटकाल में हिंदू वाहिनी एवं सावक मंच के कार्यकर्ताओं ने आज 14 वे दिन ”नया दिन, नया सवेरा, नए संकल्प के साथ” जरूरतमंद गरीब परिवारों मैं राशन वितरण जारी रखते हुए जोगिया मठ, बड़ा बाजार, जोगिया मंडी ,भीमगोडा , नई बस्ती के जरूरतमंद गरीब परिवारों मैं राशन वितरित किया !
भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि हमारा यही प्रयास है की वैश्विक महामारी मैं आर्थिक रूप से टूट चुके मध्यम वर्गीय जरूरतमंद परिवार रोटी के अभाव में भूखे ना रहे !उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद करता हूं जो वर्तमान संकट काल की विषम परिस्थितियों मे भी पूरी निष्ठा एवं लगन से हमारे साथ जनसेवा मे जुटे हुए हैं! उन्होंने कहा की हमें जब भी कोई फोन कॉल या अन्य संपर्क माध्यमों से किसी जरूरतमंद परिवार मैं राशन के अभाव की सूचना प्राप्त होती है हमारे कार्यकर्ता तत्काल ऐसे जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराते हैं ! उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा जरूरतमंद परिवारों के स्वाभिमान एवं सम्मान की रक्षा करते हुए राशन देते हुए ऐसे परिवारों की कोई ऐसी फोटो नहीं ली जाती हैं जिसमें उनका चेहरा दिखाई देता है ! उन्होंने सभी राशन वितरण करने वाली संस्थाओं के महानुभावों से भी अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय और परिस्थिति ने मनुष्य को असहाय एवं मजबूर तो किया है परंतु हम सब को अपनी ओर से इंसानियत का धर्म निभाते हुए यही प्रयास करना चाहिए कि हमारे कृत्य से किसी परिवार के मान सम्मान एवं उनकी भावनाओं को ठेस ना पहुंचे !उन्होंने कहा कि जरूरतमंद परिवार को राशन देते हुए उनके चेहरे की फोटो लेकर समाज में उनके मान सम्मान को कदापि कम ना किया जाए ! वक्त के सताए हुए ऐसे जरूरतमंद परिवारों की फोटो लेकर उन्हें समाज मैं और रुसवा ना किया जाए!
मुख्य सहयोग कृता महंत रोहित गिरी जी, सावकमंच जिलाध्यक्ष कीर्तिकांत शर्मा, शिवम कौशिक, प्रताप कन्याल, अनुज मित्तल, विनोद शर्मा, राजीव जैन, नितिन शर्मा, पीयूष कौशिक, भजन सिंह, आदि ने सहयोग प्रदान किया!

news