December 23, 2024

Pradhan Express

News Portal

शिविर में 55 से अधिक भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

ऋषिकेश:  ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीनों मंडलों के युवा मोर्चा द्वारा भरत मंदिर इंटर कॉलेज के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किया। कोरोना कर्फ्यू के चलते ब्लड बैंकों में खून की कमी को दूर करने के उद्देश्य से ऋषिकेश, श्यामपुर एवं वीरभद्र मंडल के युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

 

रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया, हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रांट की मेडिकल टीम के सहयोग से 55 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान महादान है, इस बात को युवा इस कठिन समय में भी चरितार्थ करते हुए रक्तदान करने के लिए आगे आ रहे हैं।उन्होंने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा की रक्तदान ही है, जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढेरों रंग भी भरता है।

 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इंसान की रक्त की कमी को पूरा दूसरा इंसान ही कर सकता है, इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। कोरोना महामारी विशेषकर खून की कमी जूझ रहे मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है।उन्होंने लोगों से कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ टीकाकरण से पहले एक बार रक्तदान अवश्य करने की अपील की।

 

इस अवसर पर ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप नेगी, ऋषिकेश मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन सक्सेना, श्यामपुर मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस रावत, वीरभद्र मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय जुगरान, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, राकेश अग्रवाल, नगर निगम पार्षद सुंदरी कंडवाल, मंडल महामंत्री सुमित पवार, उषा जोशी, अमित वत्स, ऋषि राजपूत, राकेश दिवाकर, सुमित सेठी सहित हिमालयन हॉस्पिटल से जनसंपर्क अधिकारी केसी जोशी एवं मेडिकल स्टाफ के मनोज सिंह, नीतीश पांडे, कपिल बिष्ट, डा मेघना सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

news