Uttarakhand,(AMit kumar): कश्यप दल फाउंडेशन की ओर से 27 अप्रैल 2021 से चल रहे सहायता केंद्र पर आज भोजन वितरण का नौवां दिन पूर्ण रूप से संपन्न रहा जिसमें आज लगभग 400 से अधिक लोगों ने भोजन ग्रहण किया।
फाउंडेशन के मनोबल को बढ़ाने के लिए हरिद्वार जिला सूचना अधिकारी अर्चना ने टीम के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया। उन्होंने बताया कि कश्यप दल फाउंडेशन के समाज कार्य को में पिछले 2 वर्षों से देख रही हूं दिन-रात इन्होंने कोरोना महामारी के समय अपनी सेवा दी है जो एक बहुत बड़ा समाज हित में योगदान है ।
वही हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सैनी ने भी कश्यप दल फाउंडेशन की टीम का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कश्यप दल फाउंडेशन दिन रात लगातार जरूरत मन्द लोगो की सेवा में जुटा है जो दूसरे संगठनों के लिए भी प्रेरणा श्रोत है।उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक संगठन को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को इनका मनोबल बढ़ाना चाहिए।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष अरुण कश्यप,महासचिव सोनू कश्यप,संगठन मंत्री नीरज कश्यप,उपाध्यक्ष दीपक कश्यप,रश्मि कश्यप,जिला अध्यक्ष लोकेश कश्यप,सचिव मोहित प्रधान, व अनुज कश्यप, नीतू कश्यप,उपस्थित रहे,
More Stories
बड़ा एक्शन,827 शस्त्र धारकों के एक झटके में लाइसेंस निरस्त, सेखी बगारने लिए रखे गए मानक से अधिक शस्त्र, लाईसेंस निरस्त
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज/जानलेवा माझा की रोकथाम हेतु चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सूचना विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 के आधिकारिक कैलेंडर का विधिवत विमोचन