Haridwar,(AMit kumar): पुनः 8 जून तक लोकडाउन बढ़ाये जाने पर सांमाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में उतराखण्ड सरकार को व्यापार विरोधी सरकार बताते हुए निम्न वर्गीय मध्यम वर्गीय व्यापारोयो को बर्बाद की कगार पर पोहचाने का जिम्मेदार बताया। व्यापारोयो की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए लगातार व्यपारियो के विरोध को दरकिनार करते हुए सरकार ने पुनः लोकडाउन बढ़ाकर ओर कोई राहत पैकेज न देकर अपनी मानसिकता का परिचय दिया है लगातार अपनी हठकर्मिता पर उतारू सरकार सीधे सीधे व्यपारियो के परिवारों को भूखा मारना चाहती है ।
कोरोना संक्रमण कम होने पर भी बाजारों पर बंदिशें दर्शाती है कि व्यापारियों का आर्थिक शोषण कर उन्हें सरकारें बर्बाद करना चाहती है कोई टैक्स लेना कोई शुल्क लेना सरकार बंद कर नही रही कोई राहत सरकार दे नही रही उल्टा उसको उसके व्यापार से वंचित कर उसका उत्पीड़न कर रही है ।
More Stories
मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास
एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा अभियान
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद परिवहन निगम अलर्ट मोड पर कर रहा है बसों का प्रबंधन