January 15, 2026

Pradhan Express

News Portal

लॉकडाउन में कई कामों में रही व्यस्त:अक्षरा हासन

अक्षरा हासन

अक्षरा हासन

अभिनेत्री अक्षरा हासन का कहना है कि अगर लॉकडाउन में उन्होंने कोई खास काम किया है, तो वह है जैम बनाना। दिग्गज अभिनेता कमल हासन और सारिका की बेटी अक्षरा कहती हैं, कुछ खास करने को नहीं था। मुझे जैम बनाना पसंद है और मैंने जी भरकर यह काम किया है। मैं इसके साथ ही कुछ और भी काम कर रही थी और उम्मीद करती हूं कि दर्शकों के सामने कभी इन्हें पेश करूंगी। हम सभी को जैम पसंद है और अभी के लिए फिलहाल इतना शेयर कर सकती हूं।
अक्षरा ने स्वास्थ्य सेवा कर्मियों का आभार व्यक्त किया है, जो कोरोना की दूसरी महामारी के दौरान अथक परिश्रम कर रहे हैं।
वह आगे कहती हैं, मैं पीडि़तों के प्रति संवदेना व्यक्त करती हूं। सभी स्वास्थ्य सेवा कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिल से सलाम। ये हम सभी के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। जब तक हम मुकाम को हासिल नहीं कर लेते हैं, तब तक सभी नियमों का पालन करना और टीका लगवाना जरूरी है। यह वक्त भी गुजर जाएगा।

news