December 24, 2024

Pradhan Express

News Portal

फर्जी दस्तावेज तैयार करने पर आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने श्रवणनाथ नगर स्थित एक ट्रस्ट की सम्पति को हड़पने की साजिश में शामिल फरार आरोपी को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि 18 दिसम्बर 20 को विपुल कुमार निवासी प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम ज्वालापुर ने तहरीर देते हुए श्रवण नाथ नगर स्थित शिवधाम ट्रस्ट की सम्पति को हड़पने के लिए साजिश के तहत कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए दो लोगों रोहताश और गुलशन राम नारंग को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच एसएसआई नंद किशोर ग्वाडी को सौपी गयी। विवेचक ने जांच के दौरान ट्रस्ट की सम्पति को हड़पने की साजिश में एक व्यक्ति मनोहर लाल खुराना पुत्र भगवान दास निवासी जनता कॉलोनी शिवजी विहार ख्याला नई दिल्ली का नाम प्रकाश में आया। इस जानकारी के पश्चात एसएसआई टीम के साथ दिल्ली पहुंचे और आरोपी के घर पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। जिसको हरिद्वार लाकर उसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया।

news