लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने पंजाब सरकार द्वारा कथित तौर पर कोरोना संक्रमण रोधी टीकों को निजी अस्पतालों को बेचने की आलोचना कर इस अति-दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। मायावती ने ट्वीट किया, पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा टीकों को केन्द्र से 400 रुपए में खरीद कर सरकारी अस्पतालों के द्वारा जनता को इसका लाभ देने के बजाय निजी अस्पतालों को 1,060 रुपए में बेचकर आपदा में भी मुनाफा कमाने का कृत्य अशोभनीय,अमानवीय,निंदनीय व अति-दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा,पंजाब सरकार की गलत हरकत का मीडिया द्वारा पर्दाफाश करने के बाद स्पष्ट है कि टीके के संबंध में कांग्रेस नेतृत्व का अभी तक का जो भी रुख व बयानबाजी आदि रही है, उसमें गंभीरता कम व नाटकबाजी ज्यादा लगती है। केन्द्र सरकार इसका उचित संज्ञान ले, बीएसपी की यह मांग करती है।
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब सरकार पर‘ ऊंची कीमतों पर निजी अस्पतालों को कोविड-19 टीके की खुराक बेचने का आरोप लगाया था। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि राज्य में टीके की खुराक उपलब्ध नहीं हैं और आम लोगों को मुफ्त में टीके की खुराक देने के बदले उस निजी संस्थाओं को बेचा जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि कोवैक्सीन टीके की खुराक राज्य को 400 रुपये में मिलती है और उस निजी अस्पतालों को 1,060 रुपये में बेचा जा रहा है।
महंगे दामों पर अस्पतालों को बेची जा रही है वैक्सीन: मायावती

More Stories
बोर्ड एग्जाम के लिए जा रहे बच्चों को विधानसभा के बजट सत्र के वजह से ट्रैफिक में कोई परेशानी ना आए : ऋतु खण्डूडी भूषण
मुख्यमंत्री ने अमित शाह को क्षेत्रीय संस्कृति व विरासत की प्रतीक मुनस्यारी शॉल भेंट की
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात, टनकपुर से बालाजी तक नई रेल सेवा प्रारम्भ करने का किया अनुरोध