January 12, 2025

Pradhan Express

News Portal

टीकाकरण पर मायावती ने केन्द्र को सराहा

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार के फ्री टीकाकरण अभियान की सराहना की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि देर से ही सही, लेकिन 21 जून से सभी के लिए फ्री टीकाकरण का फैसला उचित है। बसपा सुप्रीमो ने कहा सघन टीकाकरण ही कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय है। मायावती ने इस संबंध में दो ट्वीट किए हैं। मायावती ने लिखा, देश में कोरोना प्रकोप की दूसरी लहर के अति-घातक सिद्ध होने के बाद अब आगे इससे बचाव के लिए 21 जून से सभी के लिए फ्री टीकाकरण का केन्द्र का फैसला देर से सही लेकिन उचित कदम, हालांकि, बीएसपी इसकी मांग शुरू से ही करती रही है। अब आगे इस काम को काफी मुस्तैदी से करने की जरूरत।
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, सघन टीकाकरण ही कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय है। इससे इनकार व लापरवाही अनुचित व जानलेवा। इसे राजनीति, आशंका, आरोप-प्रत्यारोप व श्रेय लेने-देने आदि से भी दूर रखकर केवल जनहित में तत्परता से काम करना समय की मांग। अब बिना समय गंवाए इस पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ध्यान देना जरूरी। उल्लेखनीय है कि बसपा सुप्रीमो लगातार मांग करती रही हैं कि कोरोना का टीकाकरण मुफ्त किया जाए। इसे लेकर वह समय-समय पर ट्वीट कर केंद्र सरकार को सुझाव देती रही हैं।

news