January 15, 2026

Pradhan Express

News Portal

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का धरना-प्रदर्शन

गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का धरना-प्रदर्शन जेबीएम यूनिवर्सिटी पर टीकम सिंह की अध्यक्षता में मास्टर श्यौराज सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में 11बजे से शुरू हुआ और जल दोहन को लेकर गौर सिटी चौकी इंचार्ज आशीष यादव यमुना विकास प्राधिकरण के जे ई विषेश यादव व सिक्योरिटी इंचार्ज राजाराम के सामने जेबीएम प्रशासन ने 15दिन का समय मांगा और कहा आज से ही जल दोहन बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा जब तक कोई ठोस प्रबंध नहीं होगा यूनिवर्सिटी जल दोहन नहीं करेगी यमुना विकास प्राधिकरण के सिकोयर्टी इंचार्ज राजाराम ने भी कहा कि हमारी सिक्योरिटी की देख रेख में पानी बंद रहेगा आज के धरना प्रदर्शन में मनवीर भाटी ओमपाल भाटी सिब्बू मुखिया राजन गोड सदाकत खां,जाबिद, अहमद सहीद वकील साहब कलुआ वजीर अच्छेजा सचिन जीता ठाकुर अशोक तोमर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

news